दिल्ली में दुर्घटना का नाटक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में दुर्घटना का नाटक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में दुर्घटना का नाटक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 8, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: December 8, 2025 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) मध्य दिल्ली में दुर्घटना का नाटक कर एक यात्री से लूटपाट करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुल्तानी ढांडा निवासी आरोपी राहुल उर्फ विक्की का नाम पहाड़गंज थाने की खराब चरित्र (बैड कैरेक्टर) वालों की सूची में दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि घटना चार दिसंबर को हुई, जब शिकायतकर्ता गाजियाबाद के वैशाली से सदर बाजार जा रहा था। भारी ट्रैफिक के बीच उसकी गाड़ी धीरे चल रही थी, तभी पंजाबी अकादमी के पास उसे रोक लिया गया।

 ⁠

एक व्यक्ति शिकायतकर्ता के पास आया और आरोप लगाया कि गाड़ी उसके पैर पर चढ़ गई है और शिकायतकर्ता से बहस करने लगा। इसी दौरान तीन अन्य लोग भी वहां आ गए।

पुलिस ने बताया कि उनमें से दो लोगों ने शिकायतकर्ता के पैर पकड़ लिए और जबरन 9,900 रुपये लूटकर फरार हो गए।

शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाकर राहुल को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान पुलिस को लूटी गई रकम में से 1,000 रुपये और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि राहुल चोरी, डकैती और झपटमारी जैसे 80 से अधिक मामलों में शामिल पाया गया है।

बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में