अयोध्या मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताया था दाऊद का सहयोगी

अयोध्या मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 21, 2024 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 21, 2024 / 07:45 PM IST

Man arrested for threatening to blow up Ayodhya temple: अररिया, 21 जनवरी । बिहार के अररिया जिले में पुलिस को फोन कर 22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी इंतेखाब आलम को शनिवार की देर रात पलासी थानाक्षेत्र के बलुआ कलियागंज गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी ने 19 जनवरी को 112 नंबर ( जिस नंबर पर नागरिक आपातकालीन सहायता मांगते हैं) पर डायल कर कहा था कि उसका नाम छोटा शकील है और वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है।

read more: Loksabha Election 2024: Chhattisgarh में Janjgir सहित इन सीटों BJP ने कर दिया खेला | CGBJP

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘आरोपी ने फोन पर यह भी कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को उड़ा देगा। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मानसिक रूप से वह अस्थिर लगता है।’ सोमवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।

read more: PCC चीफ दीपक बैज ने उड़ान भरने से पहले अपनी बेटियों समेत तीन लोगों को फ्लाइट से उतारा, वजह कर देगी हैरान

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस कॉल के आने के बाद उसके बारे में साइबर सेल को सूचित किया गया। जिस मोबाइल नंबर से आरोपी ने कॉल किया था वह उसके पिता के नाम पर पंजीकृत पाया गया।’

उन्होंने कहा, ‘मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पलासी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।’

read more: Riteshwar Mahraj in Ayodhya Exclusive: ‘500 साल के कलंक को धोकर..उन्नत भारत की नीव रखी जा रही है