नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली के पीतमपुरा में हुई चोरी के एक मामले के आरोपी 22 वर्षीय युवक को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से 1,695 आस्ट्रेलियाई डॉलर, 1,000 दिरहम और सात दीनार बरामद किये गये।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल पहले भी छत्तीसगढ़ में बलात्कार के एक मामले में शामिल रहा है और जल्द पैसा कमाने के लिए उसने अपराध करना शुरू कर दिया।
सिंह ने बताया कि पीतमपुरा में स्थित मौर्या एन्क्लेव निवासी जगदीश अरोड़ा की शिकायत पर 14 मार्च को चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे गए, जिसके बाद राहुल को छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की।’
उन्होंने बताया कि राहुल के साथी का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
भाषा
योगेश पवनेश
पवनेश