मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या

मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नोएडा,15 जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले विकास (30 वर्ष) ने बीती रात को कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज