एटा में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, व्यक्ति की मौत

एटा में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 12:16 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:16 PM IST

एटा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उज्जपुर गांव के मोड़ के पास हुआ, जब ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल आदमी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान उज्जपुर गांव के रहने वाले कमल सिंह के रूप में हुई है। उसके परिवार वालों ने बताया कि उसकी बेटी का नामकरण संस्कार 11 जनवरी को होना था और वह समारोह के लिए टेंट बुक करके घर लौट रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया गया है, जबकि उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा