कर्नाटक में पुरानी काजू फैक्टरी की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत
कर्नाटक में पुरानी काजू फैक्टरी की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत
मंगलुरु, पांच नवंबर (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में स्थित मलनाड काजू फैक्टरी की एक पुरानी इमारत से शुक्रवार को 48 वर्षीय एक व्यक्ति लोहा तथा अन्य सामान हटा रहा था जब उसके ऊपर एक दीवार गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल खादर के रूप में की गई है।
काजू फैक्टरी कई साल पहले बंद कर दी गई थी और खादर ने पुरानी इमारत को खाली करने का काम लिया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रारंभिक जांच की और मामला दर्ज किया।
भाषा यश उमा
उमा

Facebook



