बेंगलुरु: Lulu Mall Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। वायरल वीडियो में किसी को रातों रात स्टार बना दिया तो किसी की पोल ऐसी खुली कि वो शक्ल दिखाने के लायक ही नहीं रहा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु के लुलु मॉल का है। वीडियो एक युवक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lulu Mall Viral Video: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जान-बूझकर महिला को पीछे से छूता है। महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद शख्स आगे चला जाता है। महिला ने भी अपने साथ हुई इस छेड़छाड़ का विरोध नहीं किया। वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया था, जो बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी तेजी से वायरल हो गया। इसे देख लोग खूब आगबबूला हो रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कहा, ‘यह घटना आज शाम करीब 6:30 बजे रिकार्ड की गई। लुलु मॉल फंटूरा बेंगलुरू में। वीडियो में यह शख्स आसपास मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर रहा था।’
अज्ञात शख्स ने आगे बताया, ‘सबसे पहले जब मैंने उसे भीड़-भाड़ वाले स्थान पर देखा तो मुझे उस पर शक हुआ और मैं उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा, तब मुझे ये दिखा। सिक्योरिटी के पास जाकर इसकी शिकायत की, फिर हमने उसे ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। इसलिए मॉल मैनेजमेंट और सिक्योरिटी को सूचित किया, उन्होंने कहा कि वो उस व्यक्ति को ढूंढने और कार्रवाई करने की कोशिश करेंगे। लानत है ऐसे लोगों पर।’ मगड़ी रोड पुलिस ने वीडियो ले लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
The video of a young woman being sexually harassed by an elderly man at a mall in #Bengaluru went viral on social media following which the #BengaluruPolice began a probe.
The video shows the accused man deliberately touching the back of the woman at the games zone in the… pic.twitter.com/eOSf3prNR8
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) October 30, 2023