रणथंभौर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

रणथंभौर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

रणथंभौर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: June 9, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: June 9, 2025 11:22 am IST

जयपुर, नौ जून (भाषा) राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में सोमवार को बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दो महीने के भीतर अभयारण्य में बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है।

पुलिस ने बताया कि राधेश्याम (60) रणथंभौर किले में स्थित जैन मंदिर में पुजारी थे। उसने बताया कि वह सुबह-सुबह नित्य कर्म के लिए गए थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया, ‘‘शव को बरामद कर लिया गया है।’’

इस बीच, स्थानीय लोगों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग को जाम कर दिया और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

इससे पहले 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास बाघ ने सात वर्षीय एक लड़के को मार डाला था, जबकि 11 मई को बाघ के हमले में वन रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी।

इन दोनों हमलों में शामिल संदिग्ध बाघ को 14 मई को बेहोश (ट्रंकुलाइज) कर दिया गया था।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में