पैसों के लेनदेन में व्यक्ति ने की चचेरे भाई की हत्या

पैसों के लेनदेन में व्यक्ति ने की चचेरे भाई की हत्या

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 03:57 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 03:57 PM IST

नोएडा (उप्र), 24 जुलाई (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके चचेरे भाई और उसकी पत्नी पर लगा है। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह घटना हुई।

पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत झुप्पा गांव में बीती रात लगभग 3:30 बजे चंद्रशेखर (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उसका शव उसके चचेरे भाई भिक्की के घर के गेट पर मिला।

उन्होंने बताया कि भिक्की ने चंद्रशेखर से कुछ रुपये उधार लिए थे और वह उससे पैसे मांग रहा था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि चंद्रशेखर और उसका भाई प्रमोद दोनों गांव की संपत्ति को बेचकर दिल्ली के छतरपुर में रह रहे थे।

शुक्ला ने बताया कि मृतक के भाई से संपर्क किया जा रहा है और मृतक का कोई नजदीकी परिजन गांव में नहीं है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर है और आरोपी भिक्की तथा उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं

नेत्रपाल

नेत्रपाल