दिल्ली के करावल नगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के करावल नगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के करावल नगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: September 12, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: September 12, 2025 11:46 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना करावल नगर थाने के अंतर्गत कमल विहार, करावल नगर में नानक डेयरी के पास हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने पीड़ित को गोली लगने से घायल अवस्था में ज़मीन पर पड़ा पाया और उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रोहित यादव (30) के रूप में हुई है।

 ⁠

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दो से तीन लोगों ने कथित तौर पर यादव पर गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में