दिल्ली में घर में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में दो महिलाएं

दिल्ली में घर में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में दो महिलाएं

दिल्ली में घर में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में दो महिलाएं
Modified Date: May 24, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: May 24, 2025 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके के कुंवर सिंह नगर में 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपने आवास पर मृत पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं- व्यक्ति की भाभी और भतीजी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजेश मित्तल पर चाकू से वार किया गया था और 23 मई को एक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, ‘‘बेरोजगार मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे। उनके बड़े भाई ने कथित तौर पर लगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं आये हैं।’’

 ⁠

शर्मा ने बताया कि मित्तल को उनकी भतीजी और उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी चचेरी बहन अस्पताल ले गईं।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल मित्तल और दो महिलाएं ही मौजूद थीं। चाकू से जानलेवा हमला करने से पहले हाथापाई होने का संदेह है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनाओं के क्रम और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।’’

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में