पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 02:00 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विवाद के बाद एक किशोर की उसके दो रिश्तेदारों और एक नाबालिग ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जहीर अब्बास (19) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अब्बास का अपने एक रिश्तेदार कासिम (47) के साथ विवाद था।

अधिकारी ने बताया कि यह वारदात करीब 10 बजकर 39 मिनट पर हुई, घटना के संबंध में सीलमपुर पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई था जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक जहीर के परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले जा चुके थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्बास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि वह सीट कवर सिलने वाली एक फैक्टरी में काम करता था, उसके पिता भी इसी व्यवसाय से जुड़े हुए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘बुधवार रात कासिम ने अपने बेटे आसिफ और एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर अब्बास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।’

अपराध एवं फोरेंसिक विज्ञान टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कासिम, उसके बेटे आसिफ (20) और 13 वर्षीय एक किशोर के रूप में हुई।

पुलिस ने कहा कि कासिम, उसके बेटे आसिफ (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 13 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश