इंफाल, तीन सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मणिपुर इकाई ने कहा कि पिछले सप्ताह बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘‘अभद्र भाषा’’ के इस्तेमाल को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा की राज्य इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी एक अलग शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा की मणिपुर इकाई के महासचिव के. सरतकुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने एक नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहे, जबकि उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था। किसी देश के प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ ऐसी टिप्पणी किसी भी सभ्य देश में नहीं सुनी गई है।’’
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच पर लाउडस्पीकर से अपशब्द कहने वाले 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी व्यक्ति का उससे कोई संबंध नहीं है।
सरतकुमार ने कहा कि पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस की कृष्णानगर सांसद के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश के गृह मंत्री के खिलाफ महुआ मोइत्रा का बयान निंदनीय और अनुचित है। इससे देश में कहीं भी हिंसा भड़क सकती है। हमने उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश