इंफाल, 30 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों का समय पर और सम्मानजनक पुनर्वास सुनिश्चित करने में बार-बार विफल रही है।
कीशम की यह टिप्पणी मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल की उस घोषणा के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार मार्च तक आंतरिक रूप से विस्थापित 10,000 परिवारों को पुनर्वासित करेगी जिसमें 40 हजार लोग शामिल हैं।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कीशम ने कहा, ‘‘मणिपुर सरकार आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) का समय पर और सम्मानजनक पुनर्वास सुनिश्चित करने में बार-बार विफल रही है, जो राज्य के पीड़ित लोगों के प्रति घोर गैरजिम्मेदारी और निरंतर उपेक्षा को दर्शाता है।’’
वांगखेम के विधायक ने कहा, ‘‘बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद हजारों विस्थापित परिवार अनिश्चितता में जी रहे हैं और पुनर्वास में लंबे समय से हो रही देरी ने मणिपुर के मानवीय संकट के प्रति सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।’’
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश