एक्शन में मणिपुर पुलिस, महिलाओं से दरिंदगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…

एक्शन में मणिपुर पुलिस, महिलाओं से दरिंदगी करने वाले : Manipur police in action, 4 accused of raping women arrested...

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:58 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 11:00 PM IST

Journalist murder in Sehore

मणिपुर  ।  महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा था कि “मुख्य अपराधी सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।” बाद में पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि चार आरोपियों को पकड़ा गया है। इससे पहले दिन में, मामले के मुख्य आरोपी हुइरेम हीरोदास मैतेई को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि पुलिस ने अन्य को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। मणिपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा  ”थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाना अंतर्गत अपहरण और सामूहिक बलात्कार के जघन्य अपराध के तीन और मुख्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया”।