मणिपुर में विस्थापितों का प्रदर्शन, पुनर्वास पर राज्यपाल से जवाब देने का आग्रह किया

मणिपुर में विस्थापितों का प्रदर्शन, पुनर्वास पर राज्यपाल से जवाब देने का आग्रह किया

मणिपुर में विस्थापितों का प्रदर्शन, पुनर्वास पर राज्यपाल से जवाब देने का आग्रह किया
Modified Date: January 12, 2026 / 04:49 pm IST
Published Date: January 12, 2026 4:49 pm IST

इंफाल, 12 जनवरी (भाषा) मणिपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित सैकड़ों लोगों (आईडीपी) ने सोमवार को इंफाल में रैली निकालकर अपने पुनर्वास को लेकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से जवाब देने का आग्रह किया।

प्रदर्शनकारियों में विस्थापित लोग और ‘कॉर्डिनेटिंग कमिटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी’ के सदस्य शामिल थे। उन्होंने इंफाल पश्चिम जिले के क्वाकेइथेल से लोक भवन तक के लिए रैली निकाली, लेकिन लोक भवन से करीब 200 मीटर दूर के केइसमपत चौराहे पर उन्हें रोक दिया गया।

केइसमपत चौराहे पर अवरोध लगाए गए थे और त्वरित कार्रवाई बल (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।

 ⁠

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए उन्हें अपने घर लौटने की अनुमति देने और राज्यपाल से उनकी मांगों पर प्रतिक्रिया देने की मांग की।

एक प्रदर्शनकारी एस. केबिसाना देवी ने संवाददाताओं से कहा, “अपने पैतृक घरों में लौटने की मांग को लेकर राज्यपाल सहित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। वे नागरिकों की स्थिति को नजरअंदाज कर चुप कैसे रह सकते हैं?”

मई 2023 से इंफाल घाटी के मेइती और पहाड़ी इलाकों के कुकी-जो समूहों के बीच हुई जातीय हिंसा में कम से कम 260 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में