Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा – बेटियों के साथ जो हुआ वो माफी के लायक नहीं
PM Modi on Manipur Violence : मणिपुर हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा यह घटना समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है।
PM Modi on Manipur Violence
नई दिल्ली : PM Modi on Manipur Violence : मणिपुर में महिला को निवस्त्र कर घूमाए जाने के मामले को लेकर सुबह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। विपक्ष इस मामले में भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहा है। सभी ने कहा कि, इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीएम मोदी चुप क्यों है। वहीं अब इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।
मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी
PM Modi on Manipur Violence : संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान मणिपुर हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। इस तरह की घटना अक्ष्मय है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।
#WATCH मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत… pic.twitter.com/hz3zSknAx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023

Facebook



