Manisha Dancer Beaten Up: फेमस डांसर को पब्लिक ने पार्क में पीटा, इस गलती पर अचानक भड़क उठे लोग, देखें ये वीडियो
फेमस डांसर को पब्लिक ने पार्क में पीटा, इस गलती पर अचानक भड़ उठे लोग, Manisha dancer who is famous on social media was beaten up by public in the park
Manisha Dancer Beaten Up
- डांसर मनीषा के साथ पब्लिक ने कार्यक्रम के दौरान मारपीट की।
- इंस्टाग्राम वीडियो में हाथ में प्लास्टर और मरहम-पट्टी दिखी।
- घटना की लोकेशन और वजह स्पष्ट नहीं, सोशल मीडिया पर मामला वायरल।
नई दिल्लीः Manisha Dancer Beaten Up: सोशल मीडिया पर फेमस और डांस प्रोग्राम के लिए लोकप्रिय डांसर मनीषा के साथ एक बार फिर मारपीट हो गई। इस बार मारपीट किसी और से नहीं बल्कि उनका कार्यक्रम देखने आए लोगों ने की है। मनीषा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि उनकी ओर से साझा की गई वीडियो में स्पष्ट नहीं की गई है कि ये मारपीट कहां और क्यों की गई है।
Manisha Dancer Beaten Up: हाल ही कुछ दिनों में मनीषा ने एक के बाद एक कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक वीडियो में कुछ लोग उनके हाथों में मरहम-पट्टी करते नजर आ रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में मनीषा के हाथ में प्लास्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उन्हें उनका एक दोस्त सहारा भी दे रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ लड़के उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं और जमकर धक्कामुक्की कर रहे हैं। हालांकि मनीषा की ओर से साझा किए गए वीडियो में स्पष्ट नहीं है कि ये मारपीट कहां और क्यों की गई है। कई लोगों ने कमेंट किया है कि यह मामला दिल्ली का है। एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ये हरकते की गई है। वहीं कई लोग अपने कमेंट्स में इस घटनाक्रम को बढ़िया बता रहे हैं तो कई लोग इसे गलत करार दे रहे हैं।
बता दें कि डांसर मनीषा के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फालोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर करीब दो मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने बोल्ड वीडियो और डांस के लिए फेमस है। यही वजह है कि उनकी तगड़ी फैन फालोइंग है।
View this post on Instagram

Facebook



