Kerala Weather Update: वायनाड समेत कई जिलों में 4 अगस्त तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Kerala Weather Update: मौसम विभाग ने केरल के वायनाड समेत कई जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 03:49 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 03:49 PM IST

Weathear Update

तिरुवनंतपुरम : Kerala Weather Update: केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केरल सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बड़ी संख्या में अब भी लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने केरल वासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों को बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग ने केरल के वायनाड समेत कई जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Nursery ke bachche ne maari goli: कलम पकड़ने की उम्र में नर्सरी के बच्चे उठाई बंदूक, तीसरी क्लास के छात्र पर चलाई गोली, मचा हड़कंप 

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Kerala Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक़ केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमे पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ शामिल है। राहत वाली बात है कि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।

वायनाड में भारी बारिश की वजह से जिस तरह से भूस्खलन हुआ। उसको देखते हुए प्रदेश में मौसम विभाग ने जिस तरह से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उसे देखते हुए प्रशासन के साथ ही आम लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp