कई सरकारी कर्मचारी भी थे PFI के सक्रिय सदस्य! क्लर्क, प्रोफेसर से टेक एक्सपर्ट्स तक के नाम सूची में...देखें IBC Pedia |

कई सरकारी कर्मचारी भी थे PFI के सक्रिय सदस्य! क्लर्क, प्रोफेसर से टेक एक्सपर्ट्स तक के नाम सूची में…देखें IBC Pedia

पीएफआई के अध्यक्ष ओएमए सलाम को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कि केरल सरकार में एक कर्मचारी रह चुके हैं। उन्हें 2020 में निलंबित कर दिया गया था।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 29, 2022/12:53 pm IST

PFI  Ban News: नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने इस कट्टरपंथी संगठन से जुड़े होने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, क्लर्क जैसे पदों पर काम करने वाले कई सरकारी कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं। पीएफआई के अध्यक्ष ओएमए सलाम को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कि केरल सरकार में एक कर्मचारी रह चुके हैं। उन्हें 2020 में निलंबित कर दिया गया था।

इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईएम अब्दुर रहमान कोचीन विश्वविद्यालय एक रिटायर्ड लाइब्रेरियन हैं। राष्ट्रीय सचिव वी पी नज़रुद्दीन जमात-ए-इस्लामी-हिंद के मुखपत्र मध्यमम के पूर्व क्लर्क हैं। ऐसे ही राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य पी कोया कतर में एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने बाद में कोझीकोड के एक सरकारी कॉलेज में बतौर प्राध्यापक काम किया।

इसी प्रकार कर्नाटक से गिरफ्तार किए गए दो PFI सदस्य अब्दुल वाहित सैत (राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य) और अनीस अहमद (राष्ट्रीय महासचिव) तकनीकी विशेषज्ञ रह चुके हैं। पीएफआई के संस्थापक सदस्य सैत एक संपन्न मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बेंगलुरु में रहते हैं। सैत टैली, ईआरपी और अन्य बिजनेस सॉफ्टवेयर के समाधानों के लिए काम करने वाली एक कंपनी चलाते हैं।

अनीस अहमद ने छह महीने तक बेंगलुरू के एरिक्सन में वर्ल्ड टेक्निकल मैनेजर के रूप में काम किया था। वह सोशल मीडिया और समाचार चौनलों पर काफी सक्रिय हैं और केंद्र सरकार की नीतियों सहित वर्तमान मुद्दों पर टिप्पणी करते रहते हैं।

एर्नाकुलम के रहने वाले ईएम अब्दुर रहमान 70 के दशक में सिमी में शामिल हुए और बाद में इसके अखिल भारतीय अध्यक्ष बने। वह एनडीएफ और बाद में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया और कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन जैसे पीएफआई के संगठनों के गठन के मास्टरमाइंड थे। रहिमन स्टूडेंट्स इस्लामिक ट्रस्ट, नई दिल्ली के डायरेक्ट बोर्ड के सदस्य हैं।

ओएमए सलाम केरल राज्य बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी हैं। 14 दिसंबर 2020 को पीएफआई के अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। सलाम के खिलाफ मलप्पुरम में मामला दर्ज है। वह रिहैब इंडिया फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। बुधवार को इसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया। वह 2000 में एनडीएफ के राज्य सचिव थे और 2007 से पीएफआई से जुड़े।

कालीकट ई अबूबकर 1982 से 1984 तक सिमी के केरल के अध्यक्ष थे। वह एसडीपीआई के संस्थापक अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य होने के अलावा एनडीएफ और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। वे थेजस दैनिक समाचार पत्र के प्रबंध संपादक होने के अलावा इंडिया नेक्स्ट हिंदी पत्रिका के संपादक भी रहे हैं।

पी कोया पीएफआई फ्रंट एनसीएचआरओ के राष्ट्रीय महासचिव भी थे। 1978-79 के दौरान वह एक सक्रिय सिमी कार्यकर्ता रह चुके हैं। नज़रुद्दीन ने अलुवा और कालीकट अनाथालय में एमईएस कॉलेज में शिक्षक के रूप में शुरुआत की। बाद में जेईआईएच के मुखपत्र मध्यमम डेली के लिए लिपिक स्टाफ के रूप में काम किया। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव मलप्पुरम से एसडीपीआई उम्मीदवार के रूप में लड़ा था।

पश्चिम बंगाल में पीएफआई प्रदेश अध्यक्ष मिनारुल शेख, मुर्शिदाबाद, मालदा और कोलकाता में पीएफआई की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाने जाते हैं। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए और पीएचडी हैं। वह कोचिंग क्लास चलाते हैं। राजस्थान पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ स्नातक की पढ़ाई के दौरान सबसे पहले कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया में शामिल हुए।

इनके अलावा जो यूएपीए के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी के तौर पर जिनका नाम सामने आ रहा है उनमें सिक्स कम्युनिटी से जुड़े कुछ लोगों के नाम हैरान करने वाले हैं, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने ऐसे 38 लोगों के नाम जारी किए हैं जो किसी संगठन से तो नहीं जुड़े रहे लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनपर टेरर फैलाने के आरोप हैं।

INDIVIDUAL TERRORISTS UNDER UAPA

1. Maulana Masood Azhar @ Maulana Mohammad Masood Azhar Alvi @ Vali Adam Issa.

2. Hafiz Muhammad Saeed @ Hafiz Mohammad Sahib @ Hafiz Mohammad Sayid @ Hafiz Muhammad @ Hafiz Saeed @ Hafez Mohammad Saeed @ Hafiz Mohammad Sayeed @ Mohammad Sayed @ Muhammad Saeed.

3. Zaki-ur-Rehman Lakhvi @ Abu Waheed Irshad Ahmad Arshad @ Kaki Ur-Rehman @ Zakir Rehman Lakhvi @ Zaki-Ur-Rehman Lakvi @ Zakir Rehman.

4. Dawood Ibrahim Kaskar @ Dawood Hasan Shiekh Kaskar @ Dawood Bhai @ Dawood Sabri @ Iqbal Seth @ Bada Patel @ Dawood Ebrahim @ Sheikh Dawood Hassan @ Abdul Hamid Abdul Aziz @ Anis Ibrahim @ Aziz Dilip @ Daud Hasan Shaikh Ibrahim Kaskar @ Daud Ibrahim Memon Kaskar @ Dawood Hasan Ibrahim Kaskar @ Dawood Ibrahim Memon @ Kaskar Dawood Hasan @ Shaikh Mohd Ismail Abdul Rehman @ Dowood Hassan Shaikh Ibrahim @ Dawood Bhai Low quality @ Ibrahim Shaikh Mohd Anis @ Shaikh Ismail Abdul @ Sheikh Farooqi @ Iqbal Bhai.

5.Wadhawa Singh Babbar@ Chacha@ Babbar, S/o Amar Singh

6. Lakhbir Singh @Rode S/o Jagir Singh

7.Ranjeet Singh @ Neeta

8. Paramjit Singh @ Panjwar, S/o Kashmir Singh

9.Bhupinder Singh Bhinda

10 Gurmeet Singh Bagga, S/o Paramjit Singh

11.Gurpatwant Singh Pannun, S/o Late Mohinder Singh Pannun

12.Hardeep Singh Nijjar S/o Piara Singh

13.Paramjit Singh @ Pamma

14.Sajid Mir @ Sajid Majeed @ Ibrahim Shah @ Wasi @ Khali @ Muhammad
Waseem

15.Yusuf Muzammil @ Ahmad Bhai @ Yousuf Muzammil Butt @ Hurreira Bhai.

16.Abdur Rehman Makki @ Abdul Rehman Makki

17.Shahid Mehmood @ Shahid Mehmood Rehmatullah

18.Farhatullah Ghori @ Abu Sufiyan @ Sardar Sahab @ Faru.

19.Abdul Rauf Asghar @ Mufti @ Mufti Asghar @ Saad baba @ Maulana Mufti Rauf
Asghar.

20.Ibrahim Athar @ Ahmed AliMohd. Ali Shaikh @ JavedAmjad Siddiqui @ A.A.
Shaikh@ Chief

21.Yusuf Azhar @ Azhar Yusuf @ Mohd. Salim.

22.Shahid Latif @ Chota Shahid Bhai @ Noor Al Din.

23.Syed Mohammad Yusuf Shah @ Syed Salahudeen @ Peer Sahab @ Buzurg

24.Ghulam Nabi Khan @ Amir Khan @ Saifullah Khalid @ Khalid Saifullah @
Jawaad @ Daand

25.Zaffar Hussain Bhat @ Khursheed @ Mohd. Zafar Khan @ Moulvi @ Khursheed
Ibrahim

26.Riyaz Ismail Shahbandr @ Shah Riyaz Ahmed @ Riyaz Bhatkal @ Md. Riyaz @
Ahmed Bhai @ Rasool Khan @ Roshan Khan @ Aziz

27.Md. lqbal @ Shabandri Mohammed lqbal @ lqbal Bhatkal.

28.Shaikh Shakeel @ Chhota Shakeel.

29.Mohammad Anis Shaikh.

30.Ibrahim Memon @ Tiger Memon @ Mushtaq @ Sikander @ Ibrahim Abdul Razak
Memon @ Mustafa @ Ismail

31.Javed Chikna @ Javed Dawood Tailor

32. Hafiz Talha Saeed

33. Mohiuddin Aurangzeb Alamgir @ Maktab Ameer @ Mujahid Bhai @ Muhammad Bhai @ M. Ammar @ Abu Ammar Madam @ Orangzaib Anzar @ Maulana Ammar Madni @ Maulana Ammar @ Abu Ammar @ Ammar Alvi

34. Ali Kashif Jan @ Jan Ali Kashif

35. Mustaq Ahmad Zargar @ Latram

36. Ashiq Ahmed Nengroo @Nengroo @Ashaq Hussain Nengroo @Ashaq Moulvi.

37. Sheikh Sajad @Sheikh Sajjad Gul @ Sajjad Gul @ Sajjad Ah Sheikh

38. Arjumand Gulzar Dar @ Hamza Burhan @ Doctor

read more: Garba Pandal में Current लगने से बच्चे की मौत | Khargone के Kanha Kunj Colony में कल रात हुआ हादसा.

read more: दक्षिण अफ्रीका को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना होगा: केशव महाराज

read more: दंतेश्वरी मंदिर में दिखी नवरात्रि की धूम, दर्शन करने पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

 

 
Flowers