Jammu and Kashmir Boat capsized News : झेलम नदी में नाव पलटने से डूबे कई लोग, 4 की मौत, बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम

Jammu and Kashmir Boat capsized News : झेलम नदी में एक नाव पलटने से 10-12 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब गए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:54 AM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:54 AM IST

जम्मू-कश्मीर : Jammu and Kashmir Boat capsized News : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर आ रही है। यहां झेलम नदी में एक नाव पलटने से 10-12 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राज्य आपदा राहत बल ने लापता यात्रियों की तलाश में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि झेलम नदी में यह हादसा श्रीनगर के गंडबल इलाके में मंगलवार सुबह हुआ। नाव में स्कूली बच्चों समेत अन्य लोग भी सवार थे। ‘

यह भी पढ़ें : IPS Abhishek Pallava News: 6 महीने के भीतर यहाँ से ख़त्म हो जाएगा नक्सलवाद!.. माओवादियों की सूचना पर मिलेगी नौकरी और लाखों रुपये..

अब तक 4 लोगों की मौत

Jammu and Kashmir Boat capsized News :  मिली जानकारी के अनुसार,. SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं तीन लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है और लापता लोगों की तलाश कर रही है।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इस बीच मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के मेंढर में अचानक आई बाढ़ से चार लोगों को बचाया गया। शहर में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp