Maratha Reservation : मराठा आरक्षण की मांग में झुलस रहा महाराष्ट्र, राज ठाकरे ने कहा – ऐसे में कोई नहीं देगा ध्यान

Maratha Reservation : महाराष्ट्र का एक हिस्सा मराठा आरक्षण की आग में झुलस रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि मराठा आरक्षण पर 'सियासी पर्यटन'

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 04:18 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 04:18 PM IST

Maratha Reservation

मुंबई : Maratha Reservation : बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। मराठा आरक्षण की मांग करते हुए लोग आंदोलन पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र का एक हिस्सा मराठा आरक्षण की आग में झुलस रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि मराठा आरक्षण पर ‘सियासी पर्यटन’ हो रहा है। इस मामले को लेकर आज सीएम एकनाथ शिंदे ने अहम बैठक बुलाई। वहीं आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे जालना पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद लोगों को संयम बरतने की अपील की है। राज ठाकरे ने कहा, ‘इस मामले में मुझे कुछ बातें बताई गई हैं इसलिए मैं जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। इस मामले को किस तरह सिर्फ देखा जा रहा है मैं अभी इस बारे में आप लोगों को कुछ नहीं बता सकता। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोल सकता। मैं आपको कोई झूठी आशा नहीं दिखाने वाला, ये मैं नहीं कर सकता।’

यह भी पढ़ें : Balrampur News: जिला अस्पताल में डॉक्टर एवं स्टाफ ने मरीज से की बदसलूकी, शिकायत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता सहित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

नहीं मिलने वाला आरक्षण : राज ठाकरे

Maratha Reservation :  अपने संबोधन में राज ठाकरे ने कहा, ‘इस मामले को लेकर वो सीएम शिंदे से बात करेंगे। राजनेता आप पर ध्यान नहीं देंगे। मैं अभी लोगों को बता रहा था, मराठा समाज को आरक्षण मिलने वाला नहीं है, यह सभी राजनेता आपका का उपयोग कर लेंगे, लेकिन आप पर ध्यान नहीं देंगे। मराठा आरक्षण का मुद्दा अभी कोर्ट में है, आप इस बात को भी समझिए। यह आपको आरक्षण की लालच दिखाकर इस पक्ष से उसे पक्ष में..सत्ता में आने के बाद आप पर ही गोलियां चलाएंगे। आप इसके लिए पुलिस को दोष मत दीजिए, पुलिस को जिसने आदेश दिया उसे दोष दो। पुलिस क्या करेगी ये तो आपके और मेरे जैसी है।’

राज ठाकरे ने कहा – जान जोखिम में मत डालिए

Maratha Reservation :  राज ठाकरे ने कहा, ‘समंदर में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला खड़ा करेंगे इसी पुतले के नाम पर आपका वोट मांगा गया था। 2007 या 2008 में यह विषय उठा था। ये लोग पुतले के नाम पर आरक्षण के नाम पर आपका वोट ले लेंगे और सत्ता में आने के बाद आपको छोड़ देंगे। मैं आज आप लोगों के सामने विनती करने आया हूं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा इस मुद्दे को लेकर राजनीति मत करिए अरे वाह! अगर विरोधी पक्ष में होते तो यही राजनिति करते। जिस तरह का वीडियो मैंने देखा, जिस तरह से मेरे माताओं-बहनों के ऊपर लाठियां चल रही थी। ऐसे लोगों के लिए जान जोखिम में मत डालिए उन्हें फर्क नहीं पड़ता लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है आज कोई इलेक्शन नहीं हो रहा है। लेकिन जब होगा तब वह फिर ऐसा ही कोई मुद्दा लेकर आपके सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें : बतंगड़ः ‘एक देश-एक चुनाव’, मोदी सरकार का नया दांव

कई जिलों में इंटरनेट और बस सेवा बंद

Maratha Reservation :  आरक्षण के मुद्दे पर कई जिलों में तनाव है। जालना समेत कई जिलों मे बस सेवा बंद है। जालना हिंसा मामले में 50 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई हैं। एसपी पर गाज गिराते हुए उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है। ऐसे में सरकार, पुलिस प्रशासन सभी लोगों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें