बेंगलुरु में रसायन फैक्टरी में लगी भीषण आग

बेंगलुरु में रसायन फैक्टरी में लगी भीषण आग

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बेंगलुरु, 10 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु के बापूजी नगर में स्थित एक रसायन फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गयी और यह पास के मकानों तक फैल गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार फैक्टरी में फंसे चार कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

आग की लपटें उठने और धुआं छाने से लोगों के बीच दहशत फैल गयी क्योंकि यह इकाई आवासीय कॉलोनी के बीचो बीच स्थित है । आग में कुछ गाड़ियां भी जल गयी।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है ।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश