Gulzar House Fire Update: चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, कई घायल

Gulzar House Fire Update: चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, कई घायल

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 12:45 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत।
  • आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

हैदराबाद। Gulzar House Fire Update: हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से अब तक करीब 17  लोगों की मौत हो गई है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। तेलंगाना अग्नि आपदा प्रतिक्रिया आपातकाल और नागरिक सुरक्षा ने इसकी जानकारी दी।

Read More: Vijay Sharma Statement: “नक्सलवाद पर राहुल गांधी कर रहे गड़बड़, सोच बदलने की जरूरत”, गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि, इसकी संख्या बढ़ सकती है।

Read More: GT vs DC IPL 2025: एक बार फिर आमने-सामने होगी गुजरात और दिल्ली की टीमें, एक दूसरे को हारने के इरादे से उतरेगी मैदान पर

Gulzar House Fire Update: उन्होंने बताया कि ,मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।