Garib Rath Express Fire: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, सामान छोड़कर इधर उधर भागे लोग

Garib Rath Express Fire: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, सामान छोड़कर इधर उधर भागे लोग

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 07:52 PM IST

Garib Rath Express Fire | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 नंबर बोगी में आग लगी
  • शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है
  • लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

पंजाब: Garib Rath Express Fire दिवाली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

Garib Rath Express Fire मिली जानकारी के अनुसार, घटना पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि 19 नंबर बोगी में आग लगी है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग सामान छोड़कर इधर उधर भागने लगे।

राहत की बात ये है कि किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर सामने नहीं आई। आग की लपटें उठती देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे। इस अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इन्हें भी पढ़े:-

Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर 

Betul News: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार ने बैलगाड़ी को रौंदा, 10 से ज्यादा लोग घायल…

गरीब रथ एक्सप्रेस में आग कहां लगी?

आग पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास 19 नंबर बोगी में लगी थी।

आग लगने का कारण क्या बताया जा रहा है?

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।

क्या किसी यात्री की जान गई है?

नहीं, किसी यात्री की मौत की खबर नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।