Noida Fire : नोएडा सेस्टर 3 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, ईलाके में मचा हड़कंप
Noida Fire : नोएडा सेस्टर 3 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां, ईलाके में मचा हडकंप
Noida Fire
Massive fire in Noida factory : नोएडा – नोएडा सेक्टर 3 में फेक्टी में भीषण आग लगी है। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। लोगों ने जैसे ही दमकल विभाग को सूचना दी तो मौके पर दमकल की गाडियां पहुंची और आग बुझाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पूरे ईलाके में हडकंप मचा हुआ है। अभी तक किसी के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।-Noida Fire
#WATCH | Thick black smoke rises from fire at a building in Noida’s Sector 3. More details awaited.#UttarPradesh pic.twitter.com/SRE6FdBthO
— ANI (@ANI) October 7, 2022

Facebook



