Rape with 14 year old girl in Mana Girls Home Raipur
नई दिल्ली। Maulvi sexually abused the child : देश की राजधानी दिल्ली से के बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मदरसे के मौलवी पर 11 साल के मासूम बच्चे से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मौलवी उसी मदरसे में रहता है। उसी मदरसे में बच्चा भी 15-20 छात्रों के साथ ऊपरी मंजिल पर रहता था और वहीं पढ़ाई करता था।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के महिला आयोग में की गई शिकायत में कहा गया है कि बच्चा पिछले 4 साल से उस मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा है। लोगन ने बताया कि बच्चा मदरसे की ऊपरी मंजिल में रहता है, जबकि मौलवी नीचे रहता है। बताया गया कि 14-15 अगस्त की रात को जब स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही थी, तब मौलवी उसे लेकर एक कमरे में लेकर गया और वहां उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं बच्चे के साथ गंदा काम करने के बाद मौलवी ने उसे धमकी भी दी कि इस बात को वह किसी को बताए नहीं।
Read More : ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां मौजूद
एक बार घिनौनी हरकत करने के बाद भी मौलवी का मन नहीं भरा। शिकायत में बताया गया कि इसके ठीक एक हफ्ते बाद मौलवी ने दोबारा से बच्चे का यौन उत्पीडन किया। मौलवी न सिर्फ बच्चे का यौन शोषण करता था बल्कि उससे पैर भी दबवाता था। कुछ दिन बाद बच्चा अपने घर चला गया लेकिन 7 अक्टूबर 2022 को उसकी मां उसे फिर दोबारा से मदरसा में छोड़ गई लेकिन 11 अक्टूबर को बच्चा भागकर अपने घर चला गया और सारी बात बताई।
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस संबंध में पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही 17 अक्टूबर तक इस मामले में एफआईआर की कॉपी, आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी और इस मामले पर पूरी एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के लिए कहा है।