STF Encounter In Delhi: माया गैंग के सरगना का एनकाउंटर, फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला से प्रेरित होकर बना था ‘भाई’
STF Encounter In Delhi: एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में माया गैंग के सरगना सागर घायल हो गया।
STF Encounter In Delhi/Image credit: Arvinde Ojha X Handle
- दिल्ली में एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई।
- इस मुठभेड़ में माया गैंग के सरगना सागर घायल हो गया।
- मुठभेड़ के बाद सागर को गिरफ्तार कर लिया गया।
STF Encounter In Delhi: नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पिछले कुछ समय से बदमाश अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम इन बदमाशों को ठिकाने लगाने से पीछे नहीं हट रही है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में एक कुख्यात बदमाश का खात्मा किया गया है। दरअसल, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में माया गैंग के सरगना सागर घायल हो गया। इसके बाद सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। सागर कई मामलों में वांछित रहा है।
फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के किरदार से प्रेरित था सागर
STF Encounter In Delhi: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के किरदार माया से प्रेरित होकर सागर भी माया भाई बनाना चाह रहा था। माया गैंग में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। माया गैंग का लोगो है “मौत का दूसरा नाम माया।” इतना ही नहीं इस गैंग में शामिल सभी बदमाशों ने “मौत” नाम का टैटू गुदवा रखा है। इसी टैटू से गैंग की पहचान होती है। सागर पर एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज हैं। साथ ही वह हत्या के प्रयास के मुकदमें में भी वांछित था। इसके अलावा वह बदमाशों से भी प्रोटेक्शन मनी लेता था।
सागर पर दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मामले
STF Encounter In Delhi: इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस की टीम ने बताया कि, माया गैंग के बदमाश के साथ सोमवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सागर शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म से प्रेरिक होकर माया गैंग बनाया था। उस पर हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।

Facebook



