एमसीडी उपचुनाव: कोविड-19 के किसी मरीज ने मतदान नहीं किया

एमसीडी उपचुनाव: कोविड-19 के किसी मरीज ने मतदान नहीं किया

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिल्ली में रविवार को हुए नगर निगम उपचुनाव के दौरान कोविड-19 के किसी भी मरीज ने मतदान नहीं किया। हालांकि दो वार्डों में कोविड-19 के 12 मरीजों की पहचान की गयी थी लेकिन उनमें से किसी ने भी मतदान नहीं किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उक्त सभी मरीज मतदान करने के लिए पात्र थे।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक था। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के मतदान करने का समय अपराह्न साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक था।

उन्होंने कहा कि दो वार्डों में कोविड-19 के 12 मरीज थे। शालीमार बाग (उत्तर) में 10 और कल्याणपुरी में दो मरीज थे। उनमें से किसी ने भी मतदान नहीं किया।

अधिकारी ने कहा कि मतदान करना मौलिक अधिकार है इसलिए निर्वाचन आयोग ने ऐसी व्यवस्था की थी।

भाषा यश अविनाश

अविनाश