मक्का मस्जिद विस्फोट के सभी आरोपी बरी
मक्का मस्जिद विस्फोट के सभी आरोपी बरी
हैदराबाद में हुए मक्का मस्जिद विस्फोट को लेकर आज विशेष अदालत अहम फैसला सुना दी है । आपको बता दे कि ये मामला 2007 का है। जिसमें
विशेष अदालत साल 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में आज फैसला सुनाई है। इस मामले में आरोपी असीमानंद को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट लाया गया था। इसके तहत कोर्ट ने सभी आरोपी को बरी कर दिया है। एनआईए मामलों की चतुर्थ अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र सह विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है .
All accused in Mecca Masjid blast case have been acquitted by Namapally Court #Hyderabad pic.twitter.com/EzHgvnlGXD
— ANI (@ANI) April 16, 2018
आपको बता दें कि 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हुए थे.
कौन कौन थे आरोपी
1. स्वामी असीमानंद
2. देवेंदर गुप्ता
3. लोकेश शर्मा (अजय तिवारी)
4. लक्ष्मण दास महाराज
5. मोहनलाल रातेश्वर
6. राजेंदर चौधरी
7. भारत मोहनलाल रातेश्वर
8. रामचंद्र कलसांगरा (फरार)
9. संदीप डांगे (फरार)
10. सुनील जोशी (मृत)
मुकर गए 64 गवाह
इस मामले में अब तक कुल 226 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए और कोर्ट के सामने 411 दस्तावेज पेश किए गए.थे लेकिन NIA को इस केस की जांच में काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि 64 गवाह कोर्ट के सामने मुकर गए, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्लन श्रीकांत पुरोहित और झारखंड के मंत्री रणधीर कुमार सिंह भी शामिल थे। जिसके तहत आज सभी आरोपी को राहत मिलो गयी है।
web team IBC24

Facebook



