गिरजाघर के ‘विरोध’ के बाद मेघालय सरकार ने कैसीनो खोलने की योजना रद्द की

गिरजाघर के ‘विरोध’ के बाद मेघालय सरकार ने कैसीनो खोलने की योजना रद्द की

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

शिलॉन्ग, 16 सितंबर (भाषा) मेघालय सरकार ने गिरजाघर और सामाजिक संगठनों के कड़े विरोध के बाद राज्य में कैसीनो खोलने की अपनी योजना को रद्द करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार ने पर्यटन और राजस्व बढ़ाने के लिए कैसीनो खोलने के वास्ते तीन कंपनियों को हाल ही में अस्थायी लाइसेंस जारी किए थे। गिरजाघर और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस कदम का विरोध करते हुए दावा किया था कि ‘जुआ खेलने को वैध बनाने’ का समाज पर नैतिक रूप से बुरा असर पड़ेगा।

मुख्यमंत्री सी के संगमा ने बृहस्पतिवार को पार्टी की एक बैठक में कहा, ‘‘लोग कैसीनो खोले जाने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, जिसे देखते हुए हमने इस संबंध में कार्यवाही रोक दी है। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि लोगों को भरोसे में लिए बिना इस संबंध में आगे बढ़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।’’

उन्होंने कहा कि कैसीनो खोलने की योजना पर जनता, गिरजाघर और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की आपत्तियों के बाद से सभी प्रक्रियाएं रोक दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने हालांकि, स्पष्ट किया कि मेघालय गेमिंग नियमन कानून एवं नियम-2021 निरस्त नहीं किया जाएगा।

भाषा गोला पारुल

पारुल