Meghalaya Principal Secretary Death: इस राज्य के प्रधान सचिव की उज्बेकिस्तान के होटल में मौत.. निजी दौरे पर थे अफसर, जताई जा रही ये आशंका

मुख्यमंत्री संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “आईआरटीएस अधिकारी और मेघालय सरकार के प्रधान सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी के असमय निधन से अत्यंत दुखी हूं।”

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 02:51 PM IST

Meghalaya Principal Secretary Death || Image- Conrad K Sangma Twitter

HIGHLIGHTS
  • उज़्बेकिस्तान के होटल में भारतीय अधिकारी मृत पाए गए।
  • सैयद रजी की मौत की आशंका हार्ट अटैक से।
  • मुख्यमंत्री संगमा ने रजी को कार्यकुशल और मिलनसार बताया।

Meghalaya Principal Secretary Death : शिलांग: मेघालय सरकार के प्रधान सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी सोमवार को उज़्बेकिस्तान के एक होटल के कमरे में कथित तौर पर मृत पाए गए। वह निजी दौरे पर वहां गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रजी भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी थे और वर्ष 2021 से मेघालय सरकार में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। वह चार अप्रैल से उज़्बेकिस्तान के बुख़ारा शहर में ठहरे हुए थे। अधिकारियों के अनुसार ऐसा संदेह है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात से हुई।

Read Also: Chhattisgarh Political News: दो कांग्रेसी पार्षदों ने बदला खेमा.. भाजपा में हुए शामिल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने ओढ़ाया भगवा गमछा

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह जब उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका, तो होटल कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाज़ा तोड़ा जहां वह मृत अवस्था में पाए गए। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और रजी की पत्नी बुख़ारा के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Read More: Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Meghalaya Principal Secretary Death : मुख्यमंत्री संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “आईआरटीएस अधिकारी और मेघालय सरकार के प्रधान सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी के असमय निधन से अत्यंत दुखी हूं।” उन्होंने कहा, “रजी की असाधारण कार्यकुशलता और अटूट समर्पण उनके द्वारा संभाले गए हर विभाग में स्पष्ट रूप से देखने को मिले। वह हर जिम्मेदारी को आत्मीयता से निभाते थे, जिससे सहयोगियों को प्रेरणा मिलती थी। काम के प्रति समर्पण के अलावा, वह एक मिलनसार और खुशमिजाज़ व्यक्तित्व के धनी थे, जो हर किसी के जीवन में रोशनी लेकर आते थे। वह सहकर्मियों के बीच बेहद प्रिय और सम्मानित थे। उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।”

1. सैयद मोहम्मद ए. रजी कौन थे?

सैयद मोहम्मद ए. रजी भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी थे, जो वर्ष 2021 से मेघालय सरकार में प्रतिनियुक्ति पर प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे।

2. उनकी मृत्यु कब और कहाँ हुई?

रजी की मृत्यु सोमवार को उज़्बेकिस्तान के बुख़ारा शहर में एक होटल के कमरे में हुई, जहां वह निजी दौरे पर गए थे।

3. उनकी मृत्यु का कारण क्या बताया गया है?

प्राथमिक तौर पर संदेह है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात (Heart Attack) से हुई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि औपचारिकताओं के बाद होगी।