महबूबा मुफ्ती बोली- बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गवाना गलत, बीजेपी पर निकाली भड़ास, कही ये बड़ी बात
महबूबा मुफ्ती बोली- बच्चों से 'रघुपति राघव राजा राम' गवाना गलत, बीजेपी पर निकाली भड़ास, कही ये बड़ी बात 'Raghupati Raghav Raja Ram'
नई दिल्ली। ‘Raghupati Raghav Raja Ram’ : बच्चों से ‘रघुपति राघव राजा राम’ गवाने को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बीजेपी हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती सोमवार को जम्मू के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि बच्चों से रघुपति राघव राजा राम गवाना गलत है। पहले यहां स्कूलों में लब पे आती है दुआ बनके तम्नना मेरी गवाया जाता था। इसे क्यों बंद कर दिया गया। इसमें क्या बुराई थी। यह तो किसी मजहब से नहीं जुड़ा था।
यह भी पढ़ें : मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी
हम गांधी की कद्र करते हैं… मुफ्ती
‘Raghupati Raghav Raja Ram’ : बीजेपी पर हमला बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि हम गांधी की कद्र करते हैं, लेकिन मुस्लिम बच्चों से भजन गवाना गलत है। आप गांधी के कद्र दान कब से बन गए। आप तो गोडसे को पूजते हैं, जो सबसे बड़ा आतंकी था और जिसने गांधी को मारा। महबूबा ने कहा कि यहां हर समुदाय के लोग रहते हैं। हर किसी को हक है अपनी तरह जीने का। जम्मू-कश्मीर ने मुस्लिम बाहुल राज्य होने के बावजूद पाकिस्तान को दरकिनार किया और धर्म निरपेक्ष हिंदुस्तान से हाथ मिलाया। वहीं ये लोग हमारी पहचान छीन रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
‘Raghupati Raghav Raja Ram’ : इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने नौकरी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि हमारी नौकरी का क्या हुआ। जमीनों का क्या हुआ। जामिया मजिस्द को बंद कर दिया गया। लोग इबादत नहीं कर सकते। लगातार हमारे मजहब पर अटैक कर रहे हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



