सेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दो पायलेट थे सवार, मची अफरातफरी
सेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दो पायलेट थे सवार, मची अफरा तफरी! MiG-21 plane crashes in Rajasthan's Barmer
MiG-21 plane crashes
राजस्थान। MiG-21 plane crashes: राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारतीय वायु सेना का मिग 21 विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दो पायलेट सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा दूर दूर तक बिखर गया और आग की बड़ी लपटें लोगों को दिखाई दी। हादसा के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। हांलकि पायलटों के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: RCFL में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी
MiG-21 plane crashes: मिली जानकारी के अनुसार, घटना भीमडा गांव में हुआ है। हादसे के बाद पूरे गांव में हताहत मच गई। हादसे कि खबर मिलते ही जिला कलक्टर, समेत वायुसेना के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए।
#WATCH | Rajasthan: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details regarding the pilots awaited pic.twitter.com/5KfO24hZB6
— ANI (@ANI) July 28, 2022

Facebook



