आतंकवादियों ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर हथगोला फेंका, कोई नुकसान नहीं

आतंकवादियों ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर हथगोला फेंका, कोई नुकसान नहीं

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

श्रीनगर, 17 जनवरी (भाषा) आतंकवादियों ने सोमवार को यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की ओर एक हथगोला फेंका लेकिन इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात आतंकवादियों ने पीसीआर कश्मीर की ओर एक हथगोला फेंका। हालांकि, इस आतंकी घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’

उन्होंने कहा कि पीसीआर परिसर के बाहर के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पीसीआर परिसर सिविल सचिवालय के पास स्थित है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

भाषा

अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल