करोड़पति कारोबारी सड़क पर मांग रहा था भीख, ऐसे चला पता

करोड़पति कारोबारी सड़क पर मांग रहा था भीख, ऐसे चला पता

करोड़पति कारोबारी सड़क पर मांग रहा था भीख, ऐसे चला पता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 26, 2017 12:12 pm IST

आपने कभी किसी की मदद की है? आज हम आपको एक ऐसे खबर से अवगत करा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको महसूस होगा कि अगर हम किसी भटके हुए अंजान शख्स की मदद करते हैं, तो हो सकता है हमारी मदद से किसी को सही राह, स्थान या मंजिल मिल सकती है. खबर उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है, जहां लोग एक ऐसे व्यक्ति को भिखारी समझ रहे थे जो करोड़पति कारोबारी है।

धोनी की बेटी जीवा ने सुनाया गाना, सैफ के क्यूट नवाब तैमूर का काला चश्मा

दरअसल, रायबरेली के रालपुर कस्बे में एक बुजुर्ग शख्स सड़क पर भीख मांग रहा था. हर भिखारी की तरह लोगों ने इस बुजुर्ग व्यक्ति को भी भिखारी समझकर नजरअंदाज किया। इस दौरान इस बुजुर्ग व्यक्ति पर एक स्कूल के संस्थापक स्वामी भास्कर स्वरुप की नज़र पड़ी,  बुजुर्ग व्यक्ति की हालत स्वामी भास्कर से देखी नहीं गई और वो उन्हें एक आश्रम ले गए. उसे नहलाया-धुलाया और कपड़े बदले, कुछ खाने-पानी का इंतजाम किया. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे बुजुर्ग की पहचान हो पाई.

 ⁠

लालू जी भाजपा के साथ होते तो राजा हरिश्चंद्र होते – तेजस्वी

दरसअल, बुजुर्ग व्यक्ति के कपड़ों को जब तलाशी की जा रही थी उसी वक्त उनके कपड़ों से आधार कार्ड, एफ़डी के कागज़ और एक चाभी मिली. स्वामी भास्कर जो कि इस बुजुर्ग व्यक्ति को आश्रम ले गए थे उन्होंने कहा- इस शख्स को नहला-धुलाने के बाद इसके पुराने कपड़ों की तलाशी ली गई। उसके कपड़ों से उसका आधार कार्ड निकला। इसके साथ ही 1 करोड़ 7 लाख रुपए की एफडी के पेपर्स मिले। इसके अलावा इस बुजुर्ग के पास से एक 6  इंच लंबी तिजोरी की चाबी भी बरामद की हुई है।

सेक्यूलर का कोई माई-बाप नहीं, ये शब्द संविधान से हटाएंगे- अनंत कुमार हेगड़े

भिखारी की पहचान वाला व्यक्ति करोड़पति निकला. आधार कार्ड के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति का नाम मुथैया नादर है, जो तमिलनाडु का रहने वाल है. बताया जा रहा है कि मुथैया 6 महीने लापता है. अपना मानसिक संतुलन खो बैठे मुथैया भिखारी बनकर घूमते रहे। इसके बाद से ही घरवालों ने इनकी तलाशी शुरू कर दी थी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।  लेकिन स्वामी भास्कर की एक मदद ने मुथैया को अपने परिजनों से मिलवा दिया.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में