जयपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए बृहस्पतिवार को 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण किया।
जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में रेल मंत्री ने जयपुर–असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए ‘प्रिंटेड’ कंबल कवर सुविधा की भी शुरुआत की।
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, मंत्री ने प्रिंटेड कंबल कवर सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित कर ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने बड़े परिवर्तन संभव हो पाए हैं।
भारत की तीव्र आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के जमीनी स्तर के नीतिगत निर्णयों ने बुनियादी ढांचे के विकास को गति दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मजबूत अर्थव्यवस्था से रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं में बड़े पैमाने पर सुधार संभव हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि भारत की घरेलू विनिर्माण क्षमता – मोबाइल फोन से लेकर स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेनों तक देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम में जयपुर की सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी