वोट के बदले नोट… मतदाताओं को लुभाने मंत्री का बेटा बांट रहा था नोट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
Minister's son was distributing notes to woo voters
बुलंदशहरः distributing notes to woo voters उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और शिकारपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल शर्मा के बेटे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर उसे लोगों को रुपये बांटते देखा जा सकता है। इसके बाद क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री से 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
distributing notes to woo voters इस वीडियो में कथित रूप से शर्मा के बेटे कुश को अपनी कार से लोगों को 100-100 रुपये के नोट बांटते देखा जा सकता है और इस दौरान ढोल की आवाज सुनाई दे रही है। दावा किया गया है कि ढोल बजाने वाले लोग ये नोट ले रहे थे।
निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री को दिये नोटिस में कहा है कि उनके पार्टी कार्यकर्ता या अधिकारी इलाके में लोगों को नोट बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन लगता है। अधिकारी ने मंत्री से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Facebook



