नाबालिग का आरोप, रांची पुलिस ने उससे छेड़छाड़ के तीन आरोपियों को ‘जानबूझकर’ छोड़ दिया

Ads

नाबालिग का आरोप, रांची पुलिस ने उससे छेड़छाड़ के तीन आरोपियों को ‘जानबूझकर’ छोड़ दिया

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 03:40 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 03:40 PM IST

रांची, 28 जनवरी (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जानबूझकर उन तीन लोगों को रिहा कर दिया, जिनके खिलाफ उसके परिवार ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने 16 वर्षीय किशोरी के साथ 19 जनवरी को बूटी क्षेत्र के एक कॉलेज के पास “छेड़छाड़” की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को कानून के अनुसार रिहा किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35(3) के तहत जांच में सहयोग करने और निर्देशानुसार अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।”

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में नाबालिग लड़की, उसकी मां और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

‘पीटीआई’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी है।

बीआईटी मेसरा पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि लड़की के परिवार ने 22 जनवरी को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

दास के अनुसार, तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा तान्या पारुल

पारुल