नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, अब हवालात में कटेंगी दरिंदे की रातें
Minor kidnapped and raped
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेहोश होकर गिरे मशहूर गायकः Popular Odia Singer Murli Mohapatra Died during live performance
कोटा : राजस्थान के झालावाड़ जिले की एक विशेष अदालत ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण और उसका बलात्कार करने के लिए बुधवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति को दोषी ठहराया और उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई।
Read more : ST-SC के सदस्यों को छेड़ा और उत्पीड़न किया तो खैर नहीं, जान लें ये नया नियम!
अदालत ने दोषी पर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो)- एक अदालत ने कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील को अगस्त 2020 में नौ वर्षीय एक बच्ची का अपहरण और उसका बलात्कार करने का दोषी पाते हुए उसे 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई।
Read more : बस्तर की जंग.. आदिवासी किसके संग, क्या भाजपा का नया नेतृत्व आदिवासियों का दिल जीत पाएगा?
लोक अभियोजक रामहेतर गुर्जर ने बताया कि घटना रायपुर इलाके में हुई थी जहां भील दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत के सामने कम से कम 12 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये गए और 17 दस्तावेज पेश किये गए।

Facebook



