Pendra Gang Rape/ Image Credit: IBC24 File
चेन्नई। Gang Rape Of A Minor: चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 13 साल की नाबालिग से एक नहीं दो नहीं बल्कि 12 लोगों ने दुष्कर्म किया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की पेट दर्द की शिकायत पर मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बताया की वह गर्भवती है।
दरअसल, मामले में बताया गया की बच्ची घर में अक्सर अकेली रहती थी और माता-पिता काम की वजह से ज्यादातर बाहर रहते थे। इस दौरान एक आरोपी उसके घर पानी की बोतल देने के लिए आता था। जिसके बाद उसने बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं पीड़ीत ने इस बारे में मां से शिकायत की थी लेकिन मां ने बच्ची की बातों पर ध्यान नहीं दिया । जिससे कुछ समय बाद आरोपी दोस्तों को लेकर उसके घर आने लगा और सभी ने मिलकर एक-एक कर मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
Gang Rape Of A Minor: वहीं जब बच्ची गर्भवती हो गई, तब जाकर इस वारदात का खुलासा हुआ। अस्पताल प्रशासन की तरफ से पल्लवरम पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी 12 आरोपियों समेत मां को हिरासत में लिया और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।