मीरवाइज को जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया: प्रबंधन समिति

मीरवाइज को जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया: प्रबंधन समिति

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 08:48 PM IST

श्रीनगर, 25 अगस्त (भाषा) श्रीनगर में जामिया मस्जिद की प्रबंधन समिति ने शुक्रवार कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को फिर मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया जबकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दावा किया है कि वह ”आजाद” है।

समिति ने कहा कि मीरवाइज को उनकी हिरासत पर स्थिति स्पष्ट करने और रिहाई के लिए अधिकारियों को कानूनी नोटिस दिए हुए एक सप्ताह हो गया है।

अंजुमम औकाफ जामिया ने कहा, “राज्य प्रशासन के इस दावे के बावजूद कि मीरवाइज-कश्मीर ‘आजाद’ हैं, आज उन्हें फिर से लगातार 209वीं बार श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से रोक दिया गया। यह अधिकारियों के दावे में बड़ा विरोधाभास साबित करता है।”

मीरवाइज ने अपनी “नजरबंदी” को लेकर 18 अगस्त को जम्मू-कश्मीर प्रशासन को कानूनी नोटिस भेजा था।

नोटिस में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्पष्ट शब्दों में मीरवाइज की हिरासत से इनकार करते हुए दावा किया था कि वह किसी भी स्थान पर जा सकते हैं।

मीरवाइज के वकील के नोटिस के अनुसार, “लेकिन, दूसरी ओर, मेरे मुवक्किल के आवास के बाहर सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी की तैनाती उपराज्यपाल के उपरोक्त रुख पर सवाल उठाती है।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश