जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) जयपुर में 10 दिसंबर को होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए 8,700 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
अधिकारी के अनुसार 10 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में सजावट और साफ-सफाई के काम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों और उद्योगपतियों में भारी उत्साह है। अब तक 8,700 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।
अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक नई नीति भी बनाई गई है।
अधिकारी का कहना है कि आयोजन स्थल पर राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया गया है, ताकि प्रवासी राजस्थानी अपनापन महसूस करें और यहां से अच्छी यादें लेकर लौटें।
अधिकारी के मुताबिक इस आयोजन में अनिल अग्रवाल (वेदांता ग्रुप), हरि मोहन बांगर (श्री सीमेंट) और माधव सिंघानिया (जेके सीमेंट) सहित कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। विभिन्न सत्रों में अनेक विषयों पर विचार विमर्श होगा। एक खास सत्र ऊर्जा क्षेत्र पर होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में 10 दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस कड़ी में पहला प्रवासी दिवस दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार