मीरवाइज उमर फारूक ने ईरान में फंसे कश्मीरियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया

मीरवाइज उमर फारूक ने ईरान में फंसे कश्मीरियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 12:41 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 12:41 AM IST

श्रीनगर, 15 जून (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को केंद्र से ईरान में फंसे कश्मीरियों की सुरक्षा, उनकी सकुशल और संभावित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।

मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ईरान से कश्मीरी छात्रों के छात्रावास पर इजराइली हवाई हमले की खबर आ रही है। सौभाग्य से, केवल मामूली चोटें ही आई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहां 1300 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं, जो अपनी जान को लेकर बहुत डरे हुए हैं, जबकि उनके माता-पिता यहां बेहद दुखी हैं। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह उनकी सुरक्षा और सकुशल तथा संभावित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए।’’

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि