इस प्रदेश में 8 कुलपतियों की नियुक्ति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

मिश्र ने राजस्थान के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपतियों को नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 10:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

जयपुर, 29 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपतियों को नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। वह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार, डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा, प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर और डॉ. अरुण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति नियुक्त किया गया है।

बयान में कहा गया है कि प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय,जयपुर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर, प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर, प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा तथा डॉ. बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया है।

उसमें कहा गया है कि मिश्र ने सभी कुलपतियों को तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु तक के लिए कुलपति नियुक्त किया है।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान