‘लापता लेडीज’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आईएफएफएम 2024 के लिए नामांकन में सबसे आगे

'लापता लेडीज' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आईएफएफएम 2024 के लिए नामांकन में सबसे आगे

‘लापता लेडीज’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आईएफएफएम 2024 के लिए नामांकन में सबसे आगे
Modified Date: July 10, 2024 / 03:49 pm IST
Published Date: July 10, 2024 3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) किरण राव की ‘लापता लेडीज’, करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ और जियो बेबी की ‘कथल-द कोर’ आगामी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) अवार्ड्स 2024 में शीर्ष नामांकित फिल्मों के रूप में उभरी हैं। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईएफएफएम का 15वां संस्करण 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू होगा और 25 अगस्त तक चलेगा।

विजेताओं की घोषणा 16 सितंबर को मेलबर्न के पालाइस थिएटर में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में की जाएगी।

 ⁠

‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ और ’12वीं फेल’ के अलावा सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में ‘अमर सिंह चमकीला’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘डंकी’, ‘जवान’, ‘महाराजा’ और ‘प्रेमलु’ भी नामांकित हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में शाहरुख खान को ‘डंकी’ और ‘जवान’ के लिए दोहरा नामांकन मिला है।

दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला), फहद फासिल (आवेशम), कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन), ममूटी (कथल द कोर), मिथुन चक्रवर्ती (काबुलीवाला), रणवीर सिंह (रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी), स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज़), विक्की कौशल (सैम बहादुर) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) भी शीर्ष पुरस्कार के लिए दौड़ में हैं।

‘लापता लेडीज़’ से अभिनय की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा तथा अलीजेह अग्निहोत्री (फर्रे) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकन मिला है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में