महंगी सब्जियों के लिए मियां मुसलमान जिम्मेदार’, ओवैसी बोले – अगर भैंस दूध ना दे तो उसका इल्जाम भी मियां पर ही लगा दें…

Miya Muslims responsible for expensive vegetables : ओवैसी बोले - अगर भैंस दूध ना दे तो उसका इल्जाम भी मियां पर ही लगा दें...

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 10:23 PM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 10:25 PM IST

नई दिल्सी । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते है। देश में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे है। टमाटर और लहसुन के दाम तो आसमान छू रहे है। इसी बीच सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए ”मियां मुसलमान” व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा “मियां व्यापारी गुवाहाटी में असमिया लोगों से सब्जियों की ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं जबकि गांव में सब्जियों की कीमत कम है। अगर असमिया व्यापारी आज सब्जियां बेचते तो वह कभी अपने असमिया लोगों से ज्यादा कीमत नहीं वसूलते।

यह भी पढ़े :  कुश्ती संघ हुआ सख्त, बोले – किसी भी पहलवान को बिना ट्रायल के नहीं उतारा जाए…

हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान पर Asaduddin Owaisi ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा देश में एक ऐसी मंडिली है जिसके घर अगर भैंस दूध ना दे या मुर्ग़ी अण्डा ना दे तो उसका इल्ज़ाम भी मियाँ जी पर ही लगा देंगे। शायद अपने “निजी” नाकामियों का ठीकरा भी मियाँ भाई के सर ही फोड़ते होंगे।आज कल मोदी जी की विदेशी मुसलमानों से गहरी यारी चल रही है, उन्हीं से कुछ टमाटर, पालक, आलू वाघैराह माँग कर काम चला लीजिए ।