मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

आइजोल, 17 अगस्त (भाषा) मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कोविड महामारी के पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 2,35,529 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीते 24 घंटे में महामारी से किसी की भी जान न जाने से मृतक संख्या 717 ही है।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 74 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद लुंगलेई में 40 और सैतुअल में 23 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि संक्रमण दर मंगलवार को 34.10 प्रतिशत थी जो बुधवार को घटकर 21 प्रतिशत हो गई। मंगलवार को 1,055 नमूनों की जांच की गई और नए मामलों का पता चला था।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 774 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 2,34,038 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रशासन ने अब तक संक्रमण का पता लगाने के लिए 19.64 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया है।

भाषा

मनीषा प्रशांत

प्रशांत