छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के 7 हजार गांवों में होगा मोबाइल सुविधा का विस्तार, मोदी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर भी लगाई मुहर
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के 7 हजार गांवों में मोबाइल सुविधा का विस्तार Mobile connectivity increase in state including Cg
नई दिल्लीः Modi cabinet decided पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। मोदी कैबिनेट ने देश के आकांक्षी जिलों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर मुहर लगाई है।
Modi cabinet decided केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के 44 आकांक्षी जिलों के 7000 से अधिक गांवों में मोबाइल टावर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन गांवों को 4जी मोबाइल सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना 6466 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
Read more : छत्तीसगढ़: 390 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार, कद्दू के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ऐसे जिले जहां पर टेलिकाम टावर और कनेक्टिविटी नहीं है। सरकार ने फैसला किया है कि पांच राज्य (आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा) के 44 ऐसे जिलों के 7,266 गांव में मोबाइल टावर की सुविधाएं दी जाएंगी। इस योजना पर 6,466 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
लाइव📡: #Cabinet द्वारा लिए गए निर्णयों पर केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur कर रहे हैं प्रेस वार्ता
यूट्यूब: https://t.co/6upGA4HiXP
फेसबुक: https://t.co/E2JDbU3Jbv #CabinetDecisions https://t.co/xEMEH17vOE
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) November 17, 2021

Facebook



