मोदी ने कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’ बताया, शबरिमला में सोने की चोरी का मुद्दा उठाया

मोदी ने कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’ बताया, शबरिमला में सोने की चोरी का मुद्दा उठाया

मोदी ने कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’ बताया, शबरिमला में सोने की चोरी का मुद्दा उठाया
Modified Date: January 23, 2026 / 04:27 pm IST
Published Date: January 23, 2026 4:27 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे पर निशाना साधते हुए शबरिमला में सोना गायब होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर उस पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि वह राज्य में कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है।

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने केरल के लोगों की विकास संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के पक्ष में निर्णायक जनादेश मांगा।

उन्होंने कांग्रेस को ‘एमएमसी’ (मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस) बताते हुए कहा कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये दल कथित तौर पर केरल को अपनी रणनीतियों के ‘‘परीक्षण स्थल’’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। आज उसने ऐसा रुख अपना लिया है जो माओवादियों से भी ज्यादा कम्युनिस्ट और मुस्लिम लीग से भी ज्यादा सांप्रदायिक है। इसी वजह से देशभर में कांग्रेस को अब ‘एमएमसी’ कहा जाने लगा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस को लेकर सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि वह केरल को अपनी रणनीतियों के लिए परीक्षण स्थल बना रही है। केरल में कांग्रेस सक्रिय रूप से कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) ने शबरिमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं को बदनाम करने में भी ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब खबरें आ रही हैं कि मंदिर से सोना चोरी हो गया। भगवान का सोना चोरी हो गया। मैं साफ कर दूं कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी (राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए), इन आरोपों की विस्तार से जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। यह मोदी की ‘गारंटी’ है।’’

मोदी ने कहा कि एलडीएफ और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के झंडे और चुनाव चिह्न अलग हो सकते हैं, लेकिन उनकी मूल राजनीतिक सोच एवं एजेंडा लगभग एक जैसा है -‘‘बिना जवाबदेही के व्यापक भ्रष्टाचार और बिना जिम्मेदारी के विभाजनकारी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आपको केरल के लिए एक नयी सरकार बनानी है जो जनहितैषी और विकास समर्थक हो। यह काम केवल भाजपा और राजग ही कर सकते हैं। विकसित केरल के लिए बड़ा फैसला करना होगा। केरल को नयी राजनीति चाहिए।’’

मोदी ने कहा, ‘‘अगले 25 वर्षों में केरल को विकसित बनाने के लिए भाजपा को निर्णायक जनादेश चाहिए। अब विकसित केरल का समय है। अब केरल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का सही समय है।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाम मोर्चा भ्रष्ट है और वह केंद्र की पहलों का विरोध कर तथा सहकारी बैंकों में लोगों की मेहनत की कमाई लूटकर केरल की प्रगति में बाधा डाल रहा है।

मोदी ने कहा, ‘‘वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अगले चरण के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं और नल से जल पहुंचाने में देरी कर रहे हैं। इसके अलावा, पीएम श्री योजना के तहत बनाए जा रहे आधुनिक स्कूलों तक वंचित बच्चों की पहुंच रोक रहे हैं। एलडीएफ की ऐसी गरीब-विरोधी हरकतों का करारा जवाब जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एलडीएफ के शासन में बैंकों में जमा लोगों की बचत भी सुरक्षित नहीं है। सहकारी बैंक घोटाले में गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई लूटी गई। वाम दल और कांग्रेस ने वह पैसा लूटा है। उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि केरल में भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो वह ‘‘लुटेरों’’ से चुराया गया हर रुपया वापस दिलाएगी।

मोदी ने कहा कि न तो एलडीएफ और न ही कांग्रेस को विकास की चिंता है, जबकि भाजपा अहम बुनियादी ढांचा तैयार कर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के प्रयासों से केरल का पूरा रेल नेटवर्क विद्युतीकृत हो गया है। आज राज्य में तीन वंदे भारत ट्रेन पहले से चल रही हैं और कुछ घंटे पहले ही केरल में अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में केरल के भविष्य पर विचार करते समय लोगों को समझना चाहिए कि वर्षों से बारी-बारी शासन करते रहे और राज्य की समस्याओं में योगदान देते रहे एलडीएफ और यूडीएफ के अलावा एक तीसरा विकल्प भी है, जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा करती है, जो विकास और सुशासन को प्राथमिकता देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘एलडीएफ और यूडीएफ ने अलग-अलग तरीकों से केरल को भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टीकरण की राजनीति के चक्र में धकेल दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में तिरुनवंतपुरम नगर निगम में चार दशकों से अधिक के वामपंथी शासन का अंत करने वाली भाजपा की जीत की प्रशंसा की और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केरल में बदलाव देखने को मिलेगा।

मोदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत थी जिसने केरल में भाजपा सरकार की नींव रखी।

उन्होंने याद दिलाया कि गुजरात में भाजपा का सत्ता में आना लगभग चार दशक पहले एक शहर में जीत हासिल करने से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि केरल में भी ऐसा ही होगा।

मोदी ने कहा कि 1987 से पहले भाजपा गुजरात में हाशिए पर पड़ी एक पार्टी थी और उसे शायद ही कोई मीडिया कवरेज मिलती थी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘1987 में भाजपा ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम पर नियंत्रण हासिल किया था, ठीक उसी तरह जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है। तब से गुजरात की जनता ने हमें सेवा करने का अवसर सौंपा है और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यात्रा गुजरात के एक शहर से शुरू हुई थी, और इसी तरह केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है। मेरा मानना ​​है कि यह दर्शाता है कि केरल के लोग भाजपा पर भरोसा जताने लगे हैं और उसी तरह हमसे जुड़ रहे हैं जैसे कभी गुजरात के लोग जुड़े थे।’’

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं।’’

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में